बृजेश राय ने संभाला आयुक्त का पदभार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-07 15:02 GMT

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)नगर परिषद में आयुक्त के पद पर मंगलवार को बृजेश राय ने पदभार ग्रहण कर लिया। राय बांसवाड़ा नगर परिषद से स्थानांतरित होकर राजसमंद नगर परिषद आए हैं। वे इससे पूर्व में भी आयुक्त के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के दौरान सभापति अशोक टांक सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने उनका स्वागत किया।

आयुक्त बृजेश राय ने कहा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान स्वायत्त शासन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गए हर दायित्व का उत्कृष्ट रूप से निर्वहन करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने का कार्य करेंगे, साथ ही आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करेंगे। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। 

Similar News