कुंभलगढ़ दौरे पर रहे कलक्टर, चारभुजा में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश

By :  prem kumar
Update: 2025-01-07 15:01 GMT

 राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने कुंभलगढ़ के कई सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों का दौरा कर आम व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया।

उन्होंने उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह से विभिन्न योजनाओं की प्रगति, न्यायालय संबंधी कामकाज, कार्यालय की गतिविधियां, लंबित शिकायतों, प्रमुख समस्याओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही तहसील कार्यालय का भी औचक निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की प्रगति जानी और सभी योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की।

कलक्टर ने पंचायत समिति के पास थाने की पुरानी जमीन सहित क्षेत्र में अनुपयोगी खंडहर भवनों का भी मौका मुआयना किया।

कलक्टर असावा ने चारभुजा में प्रभु श्री चारभुजा नाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया। कलक्टर ने यहाँ पार्किंग क्षेत्र और आस-पास गंदगी देख कर सफाई व्यवस्था तुरंत प्रभाव से बेहतर करने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए। साथ ही सम्पूर्ण चारभुजा ग्राम का निरीक्षण किया।

कलक्टर ने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर कोई कोताही न रहे। अभियान चलाकर कचरे का निस्तारण करें और आगे भी यहाँ बेहतर सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलक्टर देर शाम तक कुंभलगढ़ क्षेत्र में भ्रमण पर रहे और पर्यटकों संबंधी व्यवस्थाओं-समस्याओं पर भी चर्चा की।

Similar News