ठंडे के बावजूद नए साल पर लोग मंदिरों में दर्शनों के लिए उमड़े

Update: 2025-01-01 17:00 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) नए वर्ष का पहला दिन कपकपी भरा रहा वहीं नए साल की शुरुआत के चलते आज मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा। भक्तों ने दर्शन कर घर- परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।

भीलवाड़ा में नए साल की सुबह कोहरे से लिपटी हुई थी वहीं सूर्यदेव दोपहर तक प्रकट नहीं हुए। दूसरी ओर नए साल के मौके परआज सुबह से ही शहर के गांधीनगर, रोडवेज बस स्टैंड और नेहरू रोड स्थित गणेश मंदिरो के साथ हरणी महादेव , संकट मोचन मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंची। आज बुधवार के चलते भक्तों ने गणेशजी को उनके प्रिय लड्डू का भोग लगाया और आशीर्वाद लेकर परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना की।




शहर के गांधीनगर स्थित 52 वर्ष पुराने सिद्ध गणेश मंदिर में आज नये साल के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक शृंगार किया गया है । मंदिर के ट्रस्टी राजकुमार घीया ने बताया कि बुधवार को गणेश जी का दिन होने के चलते और नववर्ष के कारण मंदिर की विशेष रूप से साज सज्जा की गई है।

Similar News