खेत पर कृषि कार्य करते गश खाकर गिरा प्रौढ़, हुई मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-02 15:31 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सुराज गांव के एक किसान की खेत पर गश खाकर गिरने के बाद मौत हो गई।

आसींद थाने के एएसआई मुरलीधर ने बताया कि सुराज निवासी महेश कुमार 55 पुत्र प्रभुलाल जायसवाल बुधवार रात खेत पर गया था, जहां वह गश खाकर गिर पड़ा और उसकी वहीं मौत हो गई। परिजनों को जब पता चला तो वे शव को आसींद अस्पताल ले गये, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News