आधुनिक फायर वाहन, कीमत सुनकर चोक जायेंगे
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-02 16:41 GMT
भीलवाड़ा/ट्रोले पर सवार यह अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड की मशीन दिल्ली से बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए जा रही है। वाहन चालक ने बताया कि ऐसी चार गाड़ियां वह अब तक अलग-अलग एयरपोर्ट के लिए छोड़कर आ चुके हैं। यह फायर ब्रिगेड की मशीन एयरपोर्ट पर आग बुझाने के साथ वायुयान को धोने के लिए भी काम आती है। इसकी लगभग लागत 6करोड़ रुपए आती है। यह नजारा भीलवाड़ा के पुर बाईपास से लिया गया है।