नए वर्ष पर खजुरिया श्याम के दरबार में आयोजित भजन संध्या में भजनों पर खुब थिरके भक्त
पोटलां |
राजसमंद भीलवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध देव खजुरिया भेरुनाथ मंदिर पर हर वर्ष होने वाली भजन संध्या का इस वर्ष भी आयोजन नए वर्ष के उपलक्ष में किया गया। भजन संध्या में राजस्थान के कई कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुतिया दी। वहीं यह भजन संध्या बुधवार शाम 8:00 बजे शुरू हुई जो सुबह 5:00 बजे तक चली जिसमें राजस्थान के करीब 200 से भी अधिक कलाकारों ने इस भजन संध्या में भाग लिया । भजन संध्या में कलाकारों की संख्या ज्यादा होने के कारण पर्ची पर कलाकारों का नाम लिखकर नाम निकाले गए उसके बाद जिन- जिन कलाकारों का पर्ची में नाम निकला उन कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी खजुरिया श्याम के मंदिर परिसर पर आयोजित इस भजन संध्या में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिले सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे देर रात तक चली इस भजन संध्या में भजनों की मधुर आवाज पर भक्त थिरकने को मजबूर हो गए वहीं पांडाल में स्थित सभी भक्तों ने खजुरिया श्याम के दरबार में अपने मोबाइल की टॉर्च लगाकर नए वर्ष में श्याम के दरबार को जगमगाया वही भजनों का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालक डालचंद कुमावत ने किया श्रद्धालुओं ने खजुरिया श्याम के मत्था टेक मंगलकामनाएं की