पांच दिवसीय भीलवाडा नाट्य महोत्सव का आगाज

By :  vijay
Update: 2025-01-10 17:02 GMT

 भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव 2025 के दूसरे दिन तीन नाटकों का मंचन हुआ। रसधारा के साक्षात ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे रंगशीर्ष संस्था, जयपुर द्वारा दिनेश प्रधान निर्देशित नाटक टाइपिस्ट का मंचन हुआ नाटक में दर्शक हंसी व उदासी के बीच झूलते और आत्मभ्रम व आत्मविवेचन के बीच उलझती अंदर तक हिला देने वाली मानवीय परिस्थितियों से साक्षात्कार करते हैं। वहीं शाम को 4 बजे रम्मत थिएटर ग्रुप जोधपुर द्वारा आशीष देव चारण निर्देशित नाटक गवाड़ी का प्रदर्शन हुआ। गवाड़ी नाटक में यह दिखाया गया कि कैसे हम व्यक्ति से व्यक्तिगत की तरफ बढ़ते जा रहे है और अंत में सिर्फ एक व्यक्ति नितांत अकेला रह जाता है । शाम को 7 बजे टाउन हॉल में कल्पना संगीत एवं थिएटर संस्थान, बीकानेर द्वारा विपिन पुरोहित निर्देशित नाटक खबसूरत बहु का मंचन हुआ। खबसूरत बहु नाटक में ग्रामीण परिवेश के आधार पर ग्रामीण संस्कृति पर हावी हो रहे शहरी फूहड़पन व नकलीपन एवं रूढ़िवादी कुरीतियों का चित्रण किया है। इसी के साथ रंगधर्मी स्व. मंजू जोशी की स्मृति में रसधारा द्वारा प्रतिवर्ष महिला रंगनेत्री को दिया जाने वाला पुरस्कार मंजू जोशी नाट्य सम्मान वर्ष 2023 के लिए अभिनय गुरुकुल, जोधपुर की रंगनेत्री, अभिनय प्रशिक्षिका, नाट्य निर्देशिका, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक स्वाति व्यास को मोमेंटो व सम्मान राशि के साथ प्रदान किया गया।

आज भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव में होंगे 3 नाटक प्रातः 11.30 बजे रसधारा के साक्षात् ऑडिटोरियम में अभिनय गुरुकुल के अरु स्वाति व्यास निर्देशित नाटक एलबम तथा सांय 4 बजे बबीता मदान के निर्देशन में कहानी वाचन प्रस्तुति अंतर्मन के धागे-एक अमृता का प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं शाम 7 बजे नगर निगम टाउन हॉल में अनुराग कला केंद्र,बीकानेर द्वारा सुधेश व्यास निर्देशित राजस्थानी नाटक दुलारी बाई का मंचन किया जाएगा।

साथ ही इस महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 10 बजे एवं दोपहर 2.30 बजे साक्षात् ऑडिटोरियम में रंग संवाद सत्र भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रंगमंच से संबंधित विभिन्न विषयों पर रंग विशेषज्ञों द्वारा विमर्श किया जाता है।

Similar News