खोखरा में 5 साल से खेल मैदान पर अतिक्रमण का तहसीलदार ने हटवाते हुए,पंचायत ने जेसीबी से ध्वस्त किया

By :  vijay
Update: 2025-01-10 13:12 GMT

लाडपुरा  ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में खोखरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास 5 साल से खेल मैदान पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिस का अतिक्रमण श्रीमान नायब तहसीलदार साहब रामेश्वर लाल जी रेगर एवं गिरदावर साहब राजेश जी टेलर पटवारी लाडपुरा पंचायत की टीम ने हटवाया की कार्रवाई की। लाडपुरा पंचायत की टीम ने रास्ते में हो रहे कच्चे पक्के अतिक्रमण को जेसीबी एवं ट्रैक्टर से ध्वस्त करवाया। गुरुवार को दोपहर 2 बजे के करीब मांडलगढ़ तहसीलदार साहब रामेश्वर लाल जी रेगर, गिरदावर साहब राजेश जी टेलर, पटवारी साहब रामेंद्र गुर्जर, सचिव साहब रतिराम जी मीणा, सरपंच साहिबा श्रीमती प्रकाश कंवर शक्तावत, कनिष्ठ सहायक भागीरथ मीणा, सी आर साहब बरदाजी मीणा, वार्ड पंच मदनलाल रेगर, आदि खोखरा के ग्रामीण उपस्थित थे। लाडपुरा पंचायत द्वारा अतिक्रमण जेसीबी एवं ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे तथा खेल मैदान पर अतिक्रमण हटवाते हुए।

Similar News