एक पखवाड़े बाद भी नहीं लगा ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का सुराग
By : vijay
Update: 2025-01-10 17:00 GMT
पारोली। बस स्टैंड स्थित ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का एक पखवाड़े बाद भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।गौरतलब रहे 24 दिसंबर की रात को पंडित दीनदयाल बस स्टैंड स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स की दुकानों को हथियारों से लेस नकाब पोश चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था।चोरी कि यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई थी जिसमें 7 चोर देखें गई लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।वही उसी रात को कोठाज से चोरों द्वारा चुराई गई पिकअप मांडल के निकट लावारिश मिली है। चोरी की घटना के दिन चोरों द्वारा छोड़ी गई पिकअप रेलमगरा क्षेत्र से चुराई गई थी जिसे पुलिस ने जब्त किया था ।