राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का किया गया भव्य स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-01-10 13:20 GMT

भीलवाड़ा | शहीद राजगुरू खेल उद्यान बापूनगर मैं बच्चों का हौसला अफजाई की गई, भारतीय ड्रॉप रोबॉल संगठक एवं ड्रॉप रोबॉल राजस्थान एसोसिएशन सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 4 से 8 जनवरी तक बिहार के पटना में आयोजित 14 वीं राष्ट्रीय स्तरीय सब जुनियर & जुनियर ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में जुनियर बालिका वर्ग में खेलते हुए राजस्थान टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया राजस्थान टीम के भीलवाड़ा पहुंचने पर समाज सेवी ;उद्योगपति, अखिल भारतीय सर्व धर्म सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल छाजेड़, पी एम   रा बा उ मा विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा, वार्ड नंबर नो के स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी , पुरण कसोटिया ने बच्चों को मेडल mala पहनाकर और ट्रॉफी देकर भव्य स्वागत किया गया राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में गंगा सुवालका, लक्ष्मी मेघवाल कविता सालवी, यश राठौड़, आरसी,भावना प्रजापत,भावना तेली , शिवानी मंडल कर्णिका प्रजापत, कोमल बैरवा, राधा रानी, खुशी साहूँ , मनोविराज सिंह, पार्थ उपाध्य, निरमा ,सुमन, शगुन,कीर्तिका,भावना आदि का सम्मान किया गया l

Similar News