मकर संक्रांति पर श्री काला जी नंदी गौशाला का उद्घाटन

Update: 2025-01-14 10:55 GMT

भीलवाड़ा । मकर संक्रांति के मौके पर आज श्री काला जी नंदी गौशाला का उद्घाटन किया । गौभक्त सतीश वैष्णव ने बताया के पिछले 10 सालों से शांति लाल सोलंकी अपने घर पर गौ सेवा कर रहे है ।उनकी गायों के प्रति सेवा भाव देखकर मिट्ठू दास गुड्डा ने वहां गौ शाला खुलवाई । आस पास के गांव रामपुरिया, माली खेड़ा, चमनपुरा, कमालपुरा आदि गांवों के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। 60 से 70 गायों के लिए ये गौशाला बनवाई ।इस अवसर पर दान दाताओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया । विनोद गुजर कमालपुरा और आजाद वैष्णव द्वारा गायों के लिए चारा डलवाया और गायों की लापसी के लिए विनोद गुजर द्वारा गुड़ और तेल के पीपा दान किया।  गायों के लिए 125 किलो लापसी 112 किवंटल खाकला,100 किलो राजका,25 किलो फल दान किया । मौके पर चमनपुरा सरपंच कालू जाट,भंवर सिंह, सत्तू माली, राधेश्याम माली, जीवन सिंह,नंदलाल ओड, प्रभु जाट, सवार मल गाडरी, जमना सोलंकी, गोपाल ओड आदि गांव वाले उपस्थित थे।

Similar News