दिव्यांग ने मनाई मकर संक्रान्ति
भीलवाड़ा। अशोक नगर स्थित हेलन केलर विशेष विद्यालय के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने मकर संक्रान्ति पर्व हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया ! इस अवसर पर बौद्धिक दिव्यांग छात्रों के लिए 'पतंग सजाओ- पतंग उड़ाओ' व रंगोली प्रतियोगिता एवं पतंगबाजी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पतंगे सजाई व पतंगे उड़ाई एवं फूलों की रंगोली बनाई ।
विद्यालय की विशेष शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को मकर संक्रान्ति पर्व की जानकारी दी गई ! बच्चों को मकर संक्रान्ति पर्व पर विशेष रूप से बनाए जाने वाले तिल के मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया ! कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने डीजे साउंड सिस्टम पर डांस भी किया ।
कार्यक्रम में भरत शर्मा,सरला तिवाड़ी,उषा व्यास, आशा पारीक, रिंकु शर्मा, मोनिका चौधरी,विमलेश कंवर, टीना आदि मौजूद रहे।