बे मौसम बारिश से अफीम की फसल को नुकसान की संभावना

Update: 2025-01-16 11:23 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) अफीम फसल में बे मौसम बारिश होने से अफीम फसल में अत्यधिक रोग बढ़ने की संभावना बनी है । बद्री लाल तेली अफीम संघर्ष समिति चित्तौड़गढ़ प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि।अफीम किसानों ने जब फसल बोई की थी उसे समय तापमान अधिक होने की वजह से किसानों की फसल दो-तीन बार बुवाई करनी पड़ी और बहुत से किसानों को खुदाई करके दोबारा बुवाई करनी पड़ी और अब यह आज जो बे मौसम बारिश हुई है बहुत से किसानों ने अपनी फसल को सिंचाई कर रखी थी बहुत से किसानों ने दवा स्प्रे करके सिंचाई के इंतजार में थे और इस बे मौसम बारिश से अफीम किसानों को अत्यधिक नुकसान होने की संभावना बनी है इससे कापाड़िया रोग जड़गलन पीलिया रोग बढ़ने की संभावना रहेगी जिससे आने वाले समय में अफीम उपज बहुत ज्यादा प्रभावित यह बरसात लगभग सभी अफीम तहसीलों में हुई है तो नुकसान भी ज्यादा रहेगा इसके लिए भारत सरकार से संगठन के माध्यम से मांग की जाएगी कि किसानों को औसत उपज वह मार्फिनमें राहत प्रदान की जाए।

Similar News