शिक्षा मनुष्य का प्रमुख हथियार-डॉ. जलवानियाँ
भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र शाहपुरा द्वारा राज्यपाल स्मार्ट गाँव पहल कार्यक्रम के तहत् प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन चयनित गाँव बडला में किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल ने स्मार्ट गाँव विकसित करने के लिए राजस्थान के प्रत्येक राज्य विश्वविद्यालय द्वारा एक-एक गाँव गोद लेने की पहल है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक आदर्श गाँव बने जहाँ केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाएँ प्रभावी रूप से कार्यान्वित हो।
डॉ. यादव ने बताया कि योजना के तहत् शाहपुरा पंचायत समिति के गाँव बड़ला का चयन किया जाकर केन्द्र की गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। डॉ. यादव ने प्रौढ साक्षरता के उद्देश्य एवं महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन व्यक्तियों ने शिक्षा प्राप्त करने का अवसर खो दिया है और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके है, उनके लिए प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम एक बेहतर विकल्प है। उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ ने बताया कि शिक्षा मनुष्य का प्रमुख हथियार है जिसके द्वारा व्यक्ति अपना व समाज का उत्थान कर सकता है। कार्यक्रम में लोगों को हस्ताक्षर करना सिखाया गया।
पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. एच. एल. बुगालिया ने शिक्षा के महत्त्व पर चर्चा करते हुए बताया कि एक शिक्षित व्यक्ति समाज सुधारक होने के साथ ही अच्छे प्रकार से खेती एवं पशुपालन भी कर सकता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित 2025 का कृषि कलेण्डर निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया। कार्यक्रम में 53 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।