बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण
भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज विशाल भार्गव (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा, ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षीत स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालडी भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
भार्गव , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा द्वारा अधीक्षक गौरव सारस्वत से राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालडी से किशोरो के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं बाबत् विस्तृत जानकारी ली गई । निरीक्षण में साफ सफाई, भोजन आहार की व्यवस्थता, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का वातावरण एवं वंहा किशोरो के रखने की व्यवस्थता व बालको के हितो की रक्षा आदि को देखा गया । भार्गव ने परिसर में साफ सफाई रखने एव अन्य आवश्यक निर्देश संबधित अधिकारी को दिए । वक्त निरीक्षण विधि छात्रा सुश्री अर्शिया भार्गव भी उपस्थित थी ।