सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने किया सुवाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा

Update: 2025-01-16 11:48 GMT

भीलवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. सीपी गोस्वामी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवाणा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान आरोग्य शिविर का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए

डॉ. गोस्वामी ने चिकित्सा संस्थान में निरीक्षण के दौरान ईकेवाईसी आयुष्मान योजना की प्रगति बढ़ाने और आईपीजी मामलों में वृद्धि के निर्देश दिए। साथ ही, “टीबी मुक्त भारत“ अभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों में लैब सुविधाओं को मजबूत बनाने और स्फूटम जांच प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डॉ. गोस्वामी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया और शिविर में लाभार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्मिकों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिये।

Similar News