कार ने बाइक को मारी टक्कर दम्पति घायल

Update: 2025-01-24 06:03 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी चौराहे पर कल गुरुवार शाम को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दम्पति घायल हो गए । घायलों को चिकित्सालय भेजा । कोटड़ी चौराहे पर आगे चल रही कार से टक्कर लगने से पीछे चल रही बाइक सवार मोड़ का निम्बाहेड़ा निवासी खान सिंह 27 वर्ष व पत्नी दिव्या कंवर 23 वर्ष घायल हो गए, घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी ।।

Similar News