श्री कृष्ण कथा बिल्कुल होम्योपैथिक दवा की तरह है मीठी भी लगती है और जो रोग है उसे जड़ से खत्म करती
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे के चारभुजा मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठम दिवस में श्री राकेश मिश्रा महाराज ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान गोवर्धन नाथ की लीला सुनाते हुवे बताया कि जीवन में राम करे सो कर और कृष्ण कहे सो कर भगवान राम ने जो किया है वह जीवन में हम सभी को करना चाहिए और भगवान कृष्ण ने जो गीता में उपदेश दिया है उसे हम सभी को जीवन में उतरना चाहिए साथ ही साथ बताया श्री कृष्ण कथा बिल्कुल होम्योपैथिक दवा की तरह है मीठी भी लगती है और अपना जो रोग है भव रोग उसे जड़ से खत्म करती है , रासलीला का प्रसंग सुनते समय महाराज ने बताया की रासलीला शुद्ध आत्मा का परमात्मा से मिलन ही रासलीला है , कथा विश्राम के समय भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी मैया के विवाह की झांकी का सबने दर्शन किया और सांवरियो है सेठ मारी राधा जी सेठानी है इस भजन पर सभी भक्त झूम उठे, रुक्मणी कन्यादान में 13000 की राशि प्राप्त हुई जो राशि राकेश मिश्रा जी महाराज ने लाडपुरा की सांवरिया गौशाला में ही प्रदान कर दी। इस भागवत कथा के दौरान मंदिर मंडल के मुख्य संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, नंदकिशोर सनाढ्य, सत्यनारायण सुथार, भैरू सनाढ्य, कैलाश सोडाणी, सत्यनारायण गगरानी, शंभू धाकड़, भगवान सुथार, मोडू माली, श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, कथा श्रवण के लिए लाडपुरा सहित आसपास के गांवों में खोखरा, डामती अमरतिया, चितोडिया, भारेंडा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में प्रतिदिन कथा का आयोजन 19 से 25 जनवरी तक दोपहर 12:15 से शाम 3:15 तक रखा जा रहा है। 25 जनवरी को परसादी के साथ ही भागवत कथा का समापन होगा