आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर के तहत सार्वजनिक पुस्तकालय सुवाणा मे भेंट की सामग्री

By :  vijay
Update: 2025-01-24 13:13 GMT

भीलवाड़ा  । सुवाणा कस्बे के पंचायत समिति परिसर के सामने स्थित  बालूलाल पानगडिया राजकीय पंचायत समिति पुस्तकालय में प्रतियोगी परिक्षाओ मे भाग लेने वाले अध्यनरत् छात्र-छात्राओ के लिये आईडीबीआई बैंक की भीलवाड़ा शाखा ने सीएसआर के तहत सामग्री भेंट की। इस दौरान बैंक के एजीएम संतोष पासवान,असिस्टेंट मैनेजर सौरभ पारीक, चार्टर्ड अकाउंटेंट अवधेश शर्मा,रीजनल ऑफिस के अमित कुमार,कमल कुमार,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष भंवर लाल जाट,मनीष जांगिड़,शंभू सिंह खारीवाल,पुस्तकालय अध्यक्ष देवी लाल जाट,राधेश्याम छीपा, विद्यालय की प्रधानाचार्य  नीलम तिवारी, मंजुला चोधरी व सतीश कुल्हरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar News