जिला कलक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी की तैयारियों का अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लिया जायजा

By :  vijay
Update: 2025-01-24 13:42 GMT

 भीलवाड़ा   जिला कलक्टर   नमित मेहता के निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की रिहर्सल देखी और समारोह से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किया जा सके।

परेड रिहर्सल के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परेड दलों की तैयारियों की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह जिले के गौरव और सम्मान का प्रतीक है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी तथा अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह को लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

Similar News