प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी आज..

By :  vijay
Update: 2025-01-24 13:17 GMT



भीलवाडा -

यश विहार अहिंसा सर्कल के पास स्थित राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद जिसका उद्वेश्य जंगलो में रहने वाले हिन्दुओ का उत्थान करना मुख्य उद्वेश्य है इसकी जिला इकाई भीलवाडा द्वारा प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार 25 जनवरी को दोपहर 4.30 बजे रखा गया है।

परिषद के अध्यक्ष दिवाकर जाबा, सचिव कैलाश नंदावत ने जानकारी देकर बताया कि इस संगोष्ठ का विशेष आकर्षण जनलोक नायक बिरसा मुण्डा पर नाटिका , सहरिया जनजाती का प्रसिद्ध स्वांग लोकनृत्य रहेगा। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता भगवान सहाय, राष्ट्ीय सह संगठन मंत्री एवं प्रचारक अखिल भारतीय व इसकी अध्यक्षता पंकज ओस्तवाल एमडी मध्य भारत एग्रो प्रोडक्टस व विशिष्ट अतिथि नारायणलाल लड्डा वरिष्ठ समाज सेवी रहेगें। सचिव ने सभी प्रबुद्ध नागरियो से अपील की कि इस संगोष्ठी में समय से 5 मिनट पहले पहुॅचे ।

Similar News