केकेसी की जिला स्तरीय मीटिंग हुई संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-01-24 13:01 GMT

 भीलवाड़ा |  kkc जिला कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें जिले के सभी लीडरों को प्रदेश सचिव शिब्बू खान ने संबोधित किया और बताया kkc भीलवाड़ा मे जल्द ही सात ही विधानसभा कमेटी बनायेगी जिसके इंचार्ज को जिम्मेदारी दी गई है जल्द ही सभी विधानसभा कमेटी की घोषणा की जाएगी, साथ ही बताया के हमे सिर्फ काम करते ही आगे बढ़ना है किसी के उकसाने से हमे कोई तवज्जे नहीं देना है हम अपने विरोधियों को कार्य के जरिए जवाब देंगे।

साथ ही जिला अध्यक्ष हकीम पठान ने बताया के हम भीलवाड़ा मे और अन्य विधानसभा मे लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ेंगे और उसके लिए हमने रणनीति बनाई है और उसपर कार्य कर रहे है आने वाले दिनों में काफी तादाद मे लोग हमारे साथ होंगे

मीटिंग के बाद कई लोगों ने पार्टी जॉइन की जिला उपाध्यक्ष शौकत रजा अंसारी, जिला महासचिव अनवर हुसैन भिश्ती,ने माला पहना कर उनका इस्तकबाल किया।

मीटिंग मे जिला अध्यक्ष हकीम पठान, उपाध्यक्ष शौकत रजा अंसारी, शराफत खान, दीपक शर्मा,महासचिव अनवर हुसैन भिश्ती, फारुक मेव,

जिला सचिव नईम मीर खान, कोषाध्यक्ष शमशाद खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य गुलफाम खान, हनीफ शाह, मौजूद रहे,

सत्य नारायण बैरवा, शाहरुख शाह, पीर मोहम्मद मंसूरी, विनोद कुमार माली, इमरान नागौरी, तारा चंद बैरवा,

ने पार्टी जॉइन करी।

Similar News