तमिलनाडु के लिए जयपुर से रवाना हुआ दल

By :  vijay
Update: 2025-01-24 13:09 GMT

  भीलवाड़ा। भारत स्काउट एंड गाइड नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल डायमंड जुबली जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु के लिए 1000 स्काउट गाइड जयपुर तैयारी शिविर के बाद शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से रवाना हुवे। इस जंबूरी में शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग स्कूल के 9 स्काउट भी भाग ले रहे हैं। जयपुर में तैयारी शिविर के दौरान कई प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अजमेर मंडल ने अपनी अग्रणीय भूमिका में रहा । इन प्रतियोगिताओं में भीलवाड़ा के स्काउट राजवीर सिंह चुंडावत का कलर पार्टी में राज्य स्तर पर सलेक्शन हुआ । यह जंबूरी तमिलनाडु के त्रिचि में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित की जा रही है भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुवे 9 स्काउट आयोजित होने वालीविभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भीलवाड़ा का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएंगे। टिम प्रभारी पवन बावरी ने जानकारी देते हुवे बताया कि भीलवाड़ा शहर के एक मात्र विद्यालय राजेंद्र मार्ग से 9 स्काउट भाग ले रहे जो शहर के लिए गौरव की बात है जयपुर में आयोजित हुई सभी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के स्काउट ने अहम भूमिका निभाई वहीं इस जंबूरी सलेक्शन में प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक की अहम भूमिका रही। इन प्रतियोगिता में कलर पार्टी में भीलवाड़ा के एक स्काउट सलेक्शन हुआ जिसमें उदघाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे उनकी उपस्थिति में मार्च फास्ट करेंगे। सीओ स्काउट विनोद घारू ने सभी स्काउट का हौसला बढ़ाया गतिविधियों के बारे हर पल जानकारी से अवगत करवाया जिससे स्काउट गाइड मनोबल बढ़ा और सभी प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह के साथ भाग लेने के लिए वचन बद्ध किया। इस जंबूरी में कुलदीप सिंह नरूका, विक्रम रैगर, बालकिशन मेघवंशी, राजवीर सिंह चुंडावत, दीपक जांगिड़, दीपक रैगर, पीयूष खत्री, वीर प्रताप सिंह यह स्काउट जंबूरी में भाग ले रहे हैं

Similar News