फलामादा विद्यालय में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-01 07:15 GMT
गांगलास (शिवराज शर्मा)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलामादा में शनिवार को वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जब्बर सिंह सांखला विधायक आसींद , बालमुकुंन्द आचार्य हवामहल विधायक , अंकित चेची प्रदेशाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा , कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण सिंह राठौड़ प्रधान हुरडा, विशिष्ट अतिथि हनुमंत सिंह राठौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष हुरडा रामलाल सोलंकी जिला परिषद सदस्य सोहनी देवी पंचायत समिति सदस्य अति विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह चौहान उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा एवं ब्लॉक के सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।