सूर्य सप्तमी पर बच्चों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार

Update: 2025-02-03 07:18 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । सूर्य सप्तमी पर राजस्थान में एक नया इतिहास रचा, जिसमें प्रदेश के राजकीय व निजी विद्यालयों में बच्चों, शिक्षकों व आमजन ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया । भारतीय पारंपरिक योग प्रणाली द्वारा जीवन जीने का संदेश दिया । इसी को लेकर सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, सोपुरा, ढ़ेलाणा, रेड़वास, कांदा आदि कई विद्यालयों में सोमवार को एक साथ सूर्य नमस्कार किया गया । सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 9:00 बजे एक साथ 786 विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक,शिक्षका व ग्रामीणों ने सूर्य नमस्कार किया । शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल के निर्देशन पर सूर्य नमस्कार किया गया । प्रधानाचार्या प्रतिष्ठा ठाकुर ने योग के बारे में जानकारी दी और कहा कि सूर्य नमस्कार केवल एक आयोजन नहीं होकर उनकी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए, इससे शरीर स्वच्छ रहता है । इस दौरान समाजसेवी श्यामसुंदर क्षोत्रिय व शांतिलाल आचार्य सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा । राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढ़ेलाणा में भी बच्चों शिक्षक और ग्रामीणों ने सूर्य नमस्कार किया । इस दौरान प्रधानाध्यापिका सरिता व्यास, श्यामलाल वैष्णव, सूरज जाट, कन्हैयालाल जाट, प्रभुलाल जाट, सुखदेव जाट, किशन सिंह, शान्तिलाल वैष्णव, हैप्पी सिंह, पायल कंवर आदि कहीं मौजूद रहे ।।

Similar News