गुम मोबाइल लौटाकर पेश की ईमानदारी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-03 08:00 GMT
भीलवाड़ा । गुम मोबाइल को वापस लौटकर एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। रामसनेही अस्पताल के सामने , एसबीआई बैंक वाली गली में रात करीब 10 बजे एक Redmi Note 10 मोबाइल फोन ,सड़क पर गिरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,000 थी। मोबाइल मिलने के बाद समाज-सेवी इसे सुरक्षित रखते हुए मालिक के कॉल का इंतजार किया। जब कोई संपर्क नहीं हुआ, तो रवि कुमार कोली, फतेह लाल कोली और पुषा लाल कोली '' एडवोकेट '' ने फोन के वास्तविक मालिक की तलाश की। जांच में पता चला कि मोबाइल एसबीआई बैंक वाली गली में रहने वाली एक महिला का था। समिति के सदस्य उसके घर पहुँचे और फोन के बारे में पता कर वास्तविक मालिक जो एक महिला संतोष माली को लौटा दिया। फोन को पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।