दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य मे समकित अन्नप्रसादम का आयोजन
भीलवाड़ा। श्री अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केन्द्र भीलवाड़ा शाखा द्वारा समकित अन्नप्रसादम का आयोजन किया। संस्थान के अध्यक्ष रचित राज राँका ने बताया कि आगम ज्ञाता वाणी के जादूगर पं.पूज्य गुरूदेव डाॅ श्री समकित मुनि के सुशिष्य प्रेरणा कुशल श्री भवांत मुनि जी के दीक्षा दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा मे प्रथम बार समकित अन्नप्रसादम आयोजित किया। समाज सेवी महावीर कच्छारा के सहयोग से समकित अन्नप्रसादम किया गया। समकित अन्नप्रसादम रेलवे-स्टेशन चौक मे बडी संख्या मे सभी जरूरत मंद लोगो को वितरण किया। भीलवाड़ा मे पहली बार इस पहल कि शुरूआत हुई है। रचित राज राँका ने कहा समाज में समरसता और सेवा की भावना का संचार हुआ। इस आयोजन में सभी धर्मों और समुदायों के लोग शामिल हुए सभी से समकित अन्नप्रसादम का पूर्ण लाभ लिया, और हर किसी ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया।