थ्रेसर मशीन चुराकर भागते व्यक्ति को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को सौंपा
भीलवाड़ा बीएचएन। पारोली कस्बे में एक मिस्त्री के यहां सर्विस के लिए खड़ी की गई थ्रेसर मशीन बीती एक व्यक्ति चोरी कर ले जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने दबोच कर पारोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ शुरु कर दी।
पारोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवरा गांव के रतन गुर्जर ने अपनी थ्रेसर मशीन पारोली में एक मिस्त्री को सर्विस के लिए दी थी। यह मशीन मिस्त्री की दुकान के बाहर से बीती रात चोरी हो गई। उधर, चोरी की भनक लगते ही पारोली व भरणी गांव के लोगों ने मशीन चोरी कर भागते आरोपित को भरणी गांव में दबोच लिया। यह आरोपित रोपां का शैतान पुत्र लादू भील है, जो चोरी की थ्रेसर मशीन को ट्रैक्टर से फांद कर चुराकर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने शैतान को पारोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि रतन गुर्जर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया। शैतान से पूछताछ की जा रही है।