विद्युत विभाग कार्यालय यथा स्थान पर रखने के लिए दिया ज्ञापन

By :  prem kumar
Update: 2025-02-05 14:22 GMT

 बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा विद्युत विभाग का कार्यालय यथा स्थान पर रखने हेतु कस्बे वासियों ने उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सोपा ।

ज्ञापन में बताया कि विद्युत विभाग का कार्यालय कई सालों से नये बस स्टेण्ड के पास स्थित कार्यालय में ही संचालित किया जा था । यह स्थान गांव के नजदीक होने के कारण आम जनता की आसान, शीघ्र व निर्वाध पहुँच है। आम जनता हेतु सुविधाजनक होने के कारण कभी भी उक्त भवन को अन्यत्र स्थानान्तरित करने हेतु मांग नहीं की गई थी। लेकिन जनभावना की अनदेखी करते हुये उक्त भवन को गुपचुप तरीके से तीन चार किलो मीटर दूर भीलवाडा, बनेड़ा, शाहपुरा राज्य मार्ग को पार करके तिराहे के आगे अमरपुरा रोड को पार करने के बाद किशनपुरा मार्ग पर लगभग 200 मीटर की कच्ची पगडंडी पार करने के बाद नया भवन बनाकर स्थानान्तरित कर दिया गया । नई जगह पर स्थानान्तरित भवन बहुत दूर होने के साथ साथ जंगल में पहाड़ी की तलहटी में बनाया गया हैं। वहाँ जाने के लिये घाटी चढ़ना व उतरना पड़ेगा। नागरिकों विशेषतः वृद्ध महिलाओं, रोगी, दिव्याग व्यक्तियों के लिये सुनसान स्थान एव कच्ची पगडंडी होने के कारण पैदल जाने के साथ साथ वाहन से जाना भी खतरे से खाली नहीं है।

विद्युत विभाग द्वारा उक्त जगह पर बनेड़ा ग्राम के बस स्टेण्ड व स्कूल के पास आ रहे विद्युत सब स्टेशन की शिफ्ट नहीं करके कार्यालय को शिफ्ट कर दिया है। जो कि आम जनता के लिये दुखदाई हो गया है। इसके अतिरिक्त बनेड़ा में न तो टेम्पो चलते है न कोई अन्य परिवहन का साधन है। ऐसी स्थिति में बनेडा कस्बे के माण्डल गेट, अजनेरी गेट स्थानों की दूरी लगभग तीन से चार किलो मीटर रहेगी। इतनी दूर जाना आम जनता को परेशान में डालने वाला कदम होगा।

वही नये बस स्टेण्ड पास वाली विद्युत विभाग की जमीन पर ग्रिड होने के कारण बार बार फ्यूज उड जाने व चिंगारिया निकलने के कारण आम जनता के लिये भावी खतरे को दूर करने के लिये उक्त ग्रिड को गांव के बाहर शिफ्ट किया जाना आवश्यक है जिससे बिजली की किसी भी प्रकार की जनधन व पशुओं के करन्ट आने की संभावना को दूर किया जा सके ।

और ज्ञापन में यह भी बताया कि जनहित में गांव से बाहर दूर ग्रिड बनाने हेतु जमीन आवंटित की गई थी किन्तु विद्युत विभाग ने उक्त जमीन पर कार्यालय बना दिया है। इसलिए विद्युत विभाग का आफिस पूर्व में संचालित जगह पर ही रखा जाये ।

इस दौरान निर्मल कुमार अजमेरा, गोपाल बांगड़, प्रभाकर पाटोदिया, प्रभु लाल, मुरली जोशी, योगेश लाड, मनीष देराश्री, विजय सिंह, सेवाराम, अनिल कुमार आदि जागरूक नागरिक उपस्थित रहे ।

Similar News