निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2025-02-05 13:54 GMT

 रायला ( लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के कुंडिया कला की पुरानी बड़ी स्कूल में बुधवार को कुंडिया कला के समाज सेवक पिंटू बना की तरफ से विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन रखा गया जिसमे 215 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर निःशुल्क चिकित्सा परामश शिविर में भाग लिया। जिनको संबंधित डॉक्टर द्वारा चेक किया गया।

शिविर में जनरल सर्जरी विभाग से डा अभिषेक पवार ,हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा पंकज ईनाणी, मेडिसिन विभाग से जनरल फिजिशियन डा नरेंद्र सिंह राणावत ने अपनी सेवाएं देते हुए क्षेत्र में रहने वाले लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सचेत रहने की जानकारी दी। सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी,जुकाम, खांसी, मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि रोगों से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Similar News