ब्लॉक स्तरीय व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
भीलवाडा, । महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान मरू उडान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार, हुरड़ा में किया गया। यह कार्यशाला “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ योजना के तहत आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, रोजगार, आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।
कार्यशाला की अध्यक्षता चैन सोनवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी, हुरड़ा ने की। इस अवसर पर महिला सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, रोजगार कौशल एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक गंगा दाधीच ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला, वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य जांच एवं सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, थाना गुलाबपुरा की साक्षी श्रीवास्तव एवं प्रमिला तंवर ने घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सलाह एवं सहायता सेवाओं की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सरकारी योजनाओं एवं महिला कल्याण कार्यक्रमों के बारे में बताया, जबकि राजीविका के ब्लॉक प्रबंधक धर्मचंद खोईवाल ने महिला समूहों के माध्यम से हुए सकारात्मक बदलावों को साझा किया।
कार्यशाला में महिला कानूनी अधिकारों पर भी चर्चा हुई, जिसमें थाना गुलाबपुरा से कांस्टेबल ममता एवं हेमेन्द्र चौधरी ने कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। महिला पर्यवेक्षक रिंकू राठौड़ एवं पूनम सुखवाल ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताईं।
इस कार्यशाला में ब्लॉक स्तर से 85 महिलाओं ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं एवं व्यवसायिक कौशल विकास के प्रति जागरूकता प्राप्त की।