हुरड़ा में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का आयोजन
By : prem kumar
Update: 2025-02-05 13:50 GMT
रायला लकी शर्मा. हुरडा पंचायत समिति सभागार हॉल में बुधवार को राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं को घरेलू हिंसा से सशक्त करने के लिए तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया वही राजीवका से दिलीप आचार्य (एआरपी)ने जैविक खेती के बारे में जानकारी दी महिला विभाग से गंगा दाधीच ने महिलाओं को कैंसर से बचाव के उपाय बताएं किया मनीष कुमावत (Lrp )द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीविका से ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मी चंद खोईवाल ने की इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से चैन सोनवाल महिला कांस्टेबल ममता अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी बसंती देवी के साथ ही सीमा भाटी सोनू कवर रिंकू शर्मा सीमा भाटी उपस्थित रहे।