देवथड़ी श्याम मेले का आयोजन
By : prem kumar
Update: 2025-02-05 14:25 GMT
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा जाटान के ग्राम भोपा की कमेरी में भगवान देवथड़ी श्याम के यहां मेले का आयोजन हुआ माघ शुक्ला अष्टमी मेला आज सुबह 8 बजे से विधिवत शुरू हुआ है। सुबह अभिषेक व आरती हुई संग शुभारंभ हुआ।हर वर्ष माघ शुक्ला अष्टमी का आयोजन हुआ। यहां हजारों भक्त पहुंच रहे हैं। लहरु लाल गुर्जर भोपा खेड़ा ने बताया की यहां पर मेले का आयोजन बहुत लंबे समय से हो रहा है। इस मौके पर भागीरथ गुर्जर, भाला राम गुर्जर, आदि लोग मौजूद रहे। और इस मौके पर ग्रामीणों में हर्ष उल्लास रहा।