इको कार सहित तलवार जब्त, एक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-02-17 14:37 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। काछोला थाना पुलिस ने इको कार को तलवार सहित जब्त कर एक आरोपित सुखपाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

काछोला पुलिस ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इको कार में नगी तलवार लेकर आमजन को डरा धमकाकर भय व्याप्त कर रहा है। सूचना पर दीवान रामेश्वर लाल मय जाब्ता के सरथला तिराहा पहुंचे, जहां सूचना के मुताबिक आई एक इको कार को पुलिस ने रोका और चेक किया तो उसमें नगी तलवार मिली। पुलिस ने कार सहित तलवार जब्त कर राजगढ़ रोड़, काछोला निवासी सुखपाल 24 पुत्र लादूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।  

Similar News