भीलवाड़ा -
पटेल परिवार के सानिध्य में दादाबाड़ी स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पर पटेल परिवार द्वारा प्रथम फाग महोत्सव कृष्ण भक्ति के भजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
मंच संचालक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ आर.आर. म्यूजिकल ग्रुप की पेशकश के तहत भजन गायक कलाकार अभिषेक गंधर्व द्वारा भगवान गणेश की वंदना से आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय खटीक समाज के जिलाध्यक्ष बंसीलाल पटेल ने की वही मुख्य अतिथि खटीक समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अंबालाल पटेल थे। ’’होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग मत डाले रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे, आज बिरज में होली रे रसिया, जेल में जन्म लियो घणो इतरावे’’ आदि भजनों पर परिवार की माताएं बहने नाचती-गाती-झूमती कृष्ण भक्ति के भजनों के इस कदर रंग गई जैसे मीरा श्याम की दीवानी हो गई।
सेवानि. बैंक प्रबंधक सीताराम पटेल, राम प्रसाद पटेल,पुष्पेंद्र पटेल, नंदलाल पटेल, ईश्वर पटेल, डॉ दिनेश, प्रेमचंद फौजी, भगवती लाल पटेल, राजेश पटेल, राजू पटेल, बसंतीलाल पटेल, देवीलाल पटेल, ज्ञानमल पटेल, ज्ञानमल पटेल, पप्पू लाल पटेल, रमेश पटेल, मुकेश पटेल, मनीष पटेल, सुरेंद्र पटेल, नंदलाल पटेल, मोहन पटेल, भैरू पटेल, अंकुश पटेल आदि ने माला पहनाकर व रंग गुलाल से आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।