भीलवाड़ा में श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का आयोजन 30 से
भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में 70वें अष्टोत्तरशत श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ एवं यज्ञ का वार्षिक महोत्सव 30 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भक्तिभाव और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। श्रद्धालु रामचरितमानस के पाठ, हवन और भव्य अनुष्ठानों का हिस्सा बन सकेंगे।
आयोजन के तहत प्रतिदिन प्रातः 7:15 बजे से 10:00 बजे तक श्रीरामचरितमानस का पाठ होगा। इस दौरान व्यासपीठ पर घनश्याम उपाध्याय (मांडल वाले) प्रवचन देंगे। रामनवमी पर 6 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन दोपहर 12:15 बजे विशेष पूजन होगा, जबकि शाम को छप्पन भोग प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, 7 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ इस महोत्सव का समापन होगा। हवन एवं अन्य अनुष्ठानों का संचालन पं. राघव शर्मा द्वारा किया जाएगा। नवरात्रि उत्सव समिति के सदस्यों राकेश सिंहल, ललित हेडा, रमेश नवाल,कन्हैया लाल मुंदड़ा, ललित हेड़ा , रामपाल शर्मा, सुभाष बिड़ला , संजीव गुप्ता , बद्री लाल सोमानी , विष्णु मानसिंहका , गोपाल अग्रवाल ने आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है । ट्रस्ट ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने और पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।