भीलवाड़ा। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो की श्रृंखला के अंतर्गत केसरी सिंह बारहठ नगर 4 स्थित छोटी पुलिया (महर्षि दधीचि सर्कल) पर मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन रखा गया |
केसरी सिंह बारहठ नगर 4 के नव वर्ष आयोजन संयोजक दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि नव वर्ष आगमन आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत छोटी पुलिया व्यापार संगठन के सहयोग से देश भक्ति गीतों की धुन के साथ आर के कॉलोनी स्थित छोटी पुलिया महर्षि दधीचि सर्कल से मैराथन आरम्भ हुई जिसमे विभिन्न विद्यालयो के सेकड़ो बालक बालिकाओं युवाओ, तथा विभिन्न जाति बिरादरी के समाज बंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया, आयोजन सहसंयोजक पवन विजयवर्गीय ने बताया कि लगभग 2.50 किलोमीटर की इस मेराथन मे बालक एवं बालिका वर्ग मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं क़ो छोटी पुलिया व्यापार संगठन के सदस्यो द्वारा मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया |
आयोजन में छोटी पुलिया व्यापार संगठन के सदस्य सत्यनारायण सुथार , ललित जेठानी , मनीष शर्मा , मनीष चेचाणी , रणजीत सिंघवी, श्रवण शर्मा,प्रहलाद शर्मा, कमलेश जेठानी, अशोक सोनी,मुकेश शास्त्री, क्रीड़ा भारती टीम प्रभारी एवं मेराथन संयोजक महावीर जी आर्य एवं सभी सहयोगी सदस्य, आयोजन सह संयोजक सुधीर बाहेती एवं देवी लाल साहू , बनवारी जी सोनी, पवन जी शर्मा, ललित वर्मा, बलराम तोतला,राजेश जी व्यास, मुरली जी तोतला, कमलेश जी सोमानी, बाबू लाल जी गहलोत, भगवती जी तेली सहित व्यापार मण्डल के अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया |
आयोजन के अंत मे छोटी पुलिया व्यापार संगठन द्वारा शीतल पेय एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं आयोजन संयोजक दिनेश कुमार ओझा द्वारा व्यापार मण्डल सहित सभी सहयोगी सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया |