नववर्ष प्रतिपदा उत्सव 30 को मनाएंगे, 6 को होगा सभी शाखाओं का शपथग्रहण
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर में सेवारत सभी सातो शाखाओ की वर्तमान सत्र की अंतिम समन्वय बैठक परिषद भवन पर आहूत की गई। शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि नव संवत्सर कार्यक्रम 30 मार्च 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा।
सभी शाखाओं द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर प्रातः नीम कोपल,मिश्री,कालीमिर्च का प्रसाद वितरण के साथ साथ सभी राहगीरों के तिलक लगा कर नव वर्ष की शुभ कामनाये दी जाएगी एवं शाम के समय चौराहो पर दीपदान किया जाएगा। सभी शाखाओं के नव निर्वाचित नवीन दायित्वधरियों एवं नवीन सदस्यों का शपथग्रहण का कार्यक्रम माधव गौशाला में राम नवमी 6 अप्रेल को दोपहर 3 बजे से गोसेवा करते हुए किया जाएगा। सर्वप्रथम गायो को सभी सदस्य अपने हाथों से लापसी खिलाएंगे। 3.30 बजे से शपथग्रहण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य उदबोधन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक प्रमुख और वरिष्ठ प्रचारक माधव गौशाला संस्थापक सुरेश भाई का राष्ट्रीय चिंतन पर हमारा कर्तव्य विषय पर रहेगा। कार्यक्रम के दौरान लघु नाटिका मंचन होगा। शाम 6. 30 बजे बनारस की गंगा नदी की तर्ज़ पर ठाकुर ज़ी की भव्य आरती होगी।