भगवानपुरा में कांग्रेस मंडल की बैठक का आयोजन

Update: 2025-03-24 09:44 GMT

भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा ) भगवानपुरा में मामादेव के पास हनुमान मंदिर प्रांगण में भगवानपुरा कांग्रेस मंडल की बैठक रविवार शाम को आयोजित की गई । बैठक में विधानसभा प्रभारी भगवान मुक्कड़, प्रधान शंकर लाल कुमावत , ब्लॉक अध्यक्ष विकास सुवालका, राव महेंद्र सिंह चुंडावत भगवानपुरा , पुष्कर खटीक मंडल अध्यक्ष भगवानपुरा ,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राम कुमार पांड्या ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजानंद सोनी, मोहित बना ,वार्ड पंच महावीर सिंह बारी ,सुनील सोनी मनोज सोनी जीएसएस सदस्य ' दीपक सोनी एवं लुहारिया से मंडल उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी आलमास क बराडिया, केरिया ,भीमडीयास एवं आसपास के 10 पंचायतों के पूर्व एवं वर्तमान सरपंच एवं वार्ड पंच पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव की रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया गया एवं कार्यकारिणी, विस्तार पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि संगठन में नए एवं युवा कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिले ।

वक्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों को जन जन में पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया कार्यकर्म को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी मुक्कड़ ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर संगठन को मजबूत बनाना हे इस दौरान गांव के किसान नेता जगदीश शर्मा, डेयरी अध्यक्ष कैलाश शर्मा , श्याम लाल जोशी ,महावीर शर्मा सोहनलाल तेली , प्रताप सिंह , संदीप दाधीच ,मुकेश पूरी, श्याम सोनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।अंत में मंडल अध्यक्ष पुष्कर लाल खटीक ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Similar News