भीलवाड़ा । सांगानेरी गेट शहीद चौक व्यापार मंडल की ओर से फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्याम पुरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। व्यापार मंडल के दिनेश कुमार सेन एवं बसंत सांखला ने बताया कि कथावाचक पंडित दिव्यांशु दाधीच ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किए। क्षेत्र के लोगों ने फूलों से होली खेली और जमकर नृत्य किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका, महेश पुरी, सत्यनारायण दाधीच ने भाग लिया। दिनेश जैन, पवन अग्रवाल, अनुराग गटियाणी, पारस जैन, महावीर जैन, मनोज लोहार, मुकेश अग्रवाल, बजरंग गोयल, राजू पुरी आदि मौजूद थे।