सुवालका समाज का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

By :  prem kumar
Update: 2025-03-22 14:50 GMT

  भीलवाड़ा ।  सुवालका समाज का होली स्नेह मिलन समारोह आज नेहरू विहार स्थित सुवालका भवन परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान सुवालका (कलाल) महासभा संस्थान का गठन कर, सर्वसम्मति से कैलाश सुवालका  को प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने समाज के सभी प्रबुद्धजनों और युवाओं से शिक्षा को प्राथमिकता देने और अगली पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज की वास्तविक प्रगति तब होगी जब शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक एकता को समान रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम में सैकड़ों समाजजनों ने उत्साह उमंग के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर धार्मिक एवं पारंपरिक गीतों पर  झूमे। कार्यक्रम में  जिलाध्यक्ष श्याम लाल,देवली जिलाध्यक्ष संपत लाल सत्यनारायण बाबाधाम, रामकिशन सुवालका, श्याम लाल पारोली, संपत लाल घेवरिया, गोपाल गेहूली, लादू सुरास, सीए हरीश, हीरा लाल सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित थे।

Similar News