मुख्यमंत्री शर्मा से साँसद अग्रवाल ने की शिष्टाचार भेंट, एलिवेटेड ब्रिज पर किया आश्वस्त

By :  prem kumar
Update: 2025-03-22 14:53 GMT

 भीलवाड़ा BHN.भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर संगठन व भीलवाड़ा के बहुप्रतीक्षित एलीवेटेड ब्रिज व भीलवाड़ा जिले के विकास के सन्दर्भ में विस्तृत बात की ।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद अग्रवाल की मुख्यमंत्री से संगठन व विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। साँसद अग्रवाल ने भीलवाड़ा शहर की प्रमुख मांग एलिवेटेड ब्रिज की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि शहर को एक एलिवेटेड ब्रिज की महती आवश्यकता है। कृपया इस पर शीघ्रता से आवश्यक कार्यवाही करते हुए भीलवाड़ा को जल्द ही गायत्रीआश्रम चौराहे से रामधाम चौराहे तक आधुनिक तकनीक का एलिवेटेड ब्रिज मिले।

सांसद अग्रवाल को आश्वस्त किया कि भीलवाड़ा में विकास की गंगा बहेगी। व एलिवेटेड ब्रिज के लिए शीघ्र ही काम शुरू होगा। संगठन पर भी मुख्यमंत्री व सांसद अग्रवाल की विस्तृत बात हुई । अग्रवाल ने जिले संगठन की गतिविधियों से भी अवगत कराया।

Similar News