पानी में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद महिला से रेप कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित गिरफ्तार
By : prem kumar
Update: 2025-03-22 15:45 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। एक विवाहिता से रेप के आरोप में बिजौलियां पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पीडि़ता को काम दिलाने का झांसा देकर गलत काम किया।
पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी भंवर रैगर ने उसे मजदूरी दिलाने का वादा किया और उसे बहाने से सुनसान जगह ले गया, जहां उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद जब वह अचेत हो गई तो आरोपित ने उसके साथ बाड़े में रेप किया। पीडि़ता ने यह घटना 9 फरवरी की बताई है। आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए और इन्हीं के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया और आरोपों की जांच की। इस मामले में पुलिस ने भंवर रैगर को गिरफ्तार कर लिया।