सड़क पर कब्जा, यूआईटी ने रूकवाया निर्माण, फि‍र किया शुरू

Update: 2025-04-22 13:25 GMT
सड़क पर कब्जा, यूआईटी ने रूकवाया निर्माण, फि‍र किया शुरू
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा।  हिन्दू जागरण मंच महानगर संयोजक अभिषेक तिवाड़ी ने बताया कि भीलवाड़ा बाई स्कोप के सामने किया शो रुम के पीछे बीस बाई अस्सी फिट सड़क पर कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा है । पड़ोस में रहने वाले विजेश चौधरी ने जब यू आई टी में शिकायत दर्ज कराई कि विधर्मी द्वारा सड़क के दोनों ओर लोहे के चादर का गेट लगा कर अंदर अवैध निर्माण किया जा रहा है तो यूआई टी द्वारा कल इस निर्माण को रुकवा दिया गया था लेकिन आज पुनः निर्माण कार्य किया जा रहा है । आज सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और यूआई टी सचिव को फोन पर अवगत करवाया कि अगर प्रशासन इस पर उचित कार्यवाही नहीं करता है तो समाज इसका प्रतिकार करेगा।

Similar News