डिजीटल हैल्थ एप से योग्य दम्पति की पहचान और विवरण एन्ट्री का चिकित्सा अधिकारियों सहित फील्ड स्टाफ को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण
भीलवाड़ा । जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक सशक्त बनाने हेतु डिजीटल हैल्थ एप के माध्यम से योग्य दम्पति की पहचान और विवरण एन्ट्री से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जिला स्तर से वेबेक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। इस प्रशिक्षण में फील्ड से लेकर ब्लॉक व जिला स्तर तक के स्वास्थ्य अधिकारियों व कार्मिकों को शामिल किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने प्रशिक्षण में बताया गया कि किस प्रकार कम्यूनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म के अंतर्गत आशा व एएनएम कार्यकर्ता डिजीटल हैल्थ एप का उपयोग कर योग्य दम्पतियों की पहचान करेंगी और योग्य दम्पति वाले मोड्यूल में परिवार संबंधी विवरण की सटीक एंट्री करेंगी। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन में जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दक्षता को बढ़ाने और योजनाओं के डेटा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में कारगर साबित होगी। प्रशिक्षण के माध्यम से जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा प्रभारियों, बीपीओ, आशा फैसिलेटर व सुपरवाइजर, एलएचवी, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर व यूपीएचसी पीएचएम को ऐप के उपयोग, डाटा एंट्री प्रक्रिया, निगरानी तंत्र एवं समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला स्तर से अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला नोडल अधिकारी योगेन्द्र कुमार पालीवाल, डीपीएमयू निशा आमेटा, जिला कार्यक्रम समन्वयक, आशा बलवीर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी महेश कुमार जांगिड व संगणक अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्मिकों ने भाग लिया।