नील गाय से बाइक टक राई, दो घायल

Update: 2025-06-24 08:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी-पीथास गांवों के बीच मालीखेड़ा में एक बाइक नील गाय से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, भीलड़ी गांव निवासी सांवर लाल 42 पुत्र प्रेम जंगलिया बावरी व अस्गुलाका खेड़ा निवासी धन्नालाल 45 पुत्र नगजीराम बावरी बाइक पर कोटड़ी से पीथास जा रहे थे। मालीखेड़ा के नजदीक अचानक एक नील गाय बाइक के सामने आ गई, जिससे बाइक नील गाय से टकरा गई। हादसे में सांवर लाल व धन्नालाल घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

Similar News