बिलिया कलां ग्राम पंचायत शमशान का रास्ता बना मुर्दों का स्विमिंग पूल

Update: 2025-07-07 12:47 GMT

 हमीरगढ़ (अनिल डांगी) उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत बिलिया कलां श्मशान घाट तक पहुंचने वाले रास्ते पर अत्यधिक जल वर्षा के कारण बहाव से मिट्टी कटाऊ के कारण अब शमशान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है मिट्टी का कटाउ इतना हुआ कि अंदर जाना असंभव है सामाज सेवी किशन गुर्जर (घोड़ा वाला)द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इत्यादिक वर्षा होने के कारण गांव से जो पानी बहके आया पानी की तेज रफ्तार के कारण शमशान के बाहर कच्चा रास्ता कट के बह गया इस के चलते वर्तमान में शमशान घाट तक पहुंचने में बहुत बड़ी समस्या प्रकट हुई है यह समस्या आमजन एवं जनहित से जुड़ी है इस पर तत्काल कार्यवाही कर ग्रेवल मिट्टी डलवा कर रास्ते को सही किया जाए इस संबंध में सरपंच घनश्याम बारेठ को अवगत करवाया

Similar News