भीलवाड़ा, BHN .शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सावन महोत्सव सच्चीयाय माता के मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।अध्यक्ष मधु समदानी में बताया कि मंडल की सदस्यों ने भजन गाए और ग्रुप गेम सावन की थीम पर खेले गए।सचिव रेखा धूत ने बताया कि सरप्राइज गेम्स का आनंद चाय पकौड़ी व स्वादिष्ट भोजन के साथ लिया गया इस कार्यक्रम में मंडल की अरुणा राठी, विनीता तापड़िया, मोना डाड ,प्रतीक्षा मेलाना, शांता मंडोवरा, भावना राठी, राज माहेश्वरी माया लड्डा, संगीता न्याति, रंजना माहेश्वरी के साथ ही सभी सदस्य उपस्थित थी।