नौगांवा सांवलिया धाम में हरियाली अमावस्या महोत्सव धूमधाम से संपन्न: ग्वाल बाल संग हुए कृष्ण दर्शन

Update: 2025-07-24 11:38 GMT

भीलवाड़ा । श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट, नौगांवा द्वारा माधव गौशाला स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में गुरुवार को हरियाली अमावस्या महोत्सव पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु मंदिर पट खुलने से पहले सुबह 5 बजे से ही दर्शन के लिए पहुंचना शुरू हो गए और भगवान सांवरिया सेठ के मनोहारी ग्वाल बाल संग श्रीकृष्ण रूप में दर्शन का लाभ उठाया। भगवान को चांदी का मुकुट, ढाल, तलवार पहनाया गया। मंदिर को पूरी तरह हरियाली से सजाया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी और सचिव कैलाश डाड ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे ठाकुर जी के दुग्धभिषेक से हुई। इसके बाद, भगवान श्री सांवलिया सेठ की प्रतिमा का विशेष रूप से ग्वाल बाल संग श्रीकृष्ण के रूप में अलंकृत श्रृंगार किया गया, जिसने उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया। मंदिर परिसर में ठाकुर जी के झूला दर्शन भी जारी रहे, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान के झुले हुए स्वरूप के दर्शन कर पुण्य कमाया।

हरियाली अमावस्या के इस विशेष आयोजन के लिए ट्रस्ट द्वारा कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। मंदिर को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। इस महोत्सव में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, और भगवान श्री सांवलिया सेठ के आशीर्वाद प्राप्त किए। ट्रस्ट के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन नौगांवा और आसपास के क्षेत्रों में आस्था और भक्ति का एक अनुपम उदाहरण बन गया। ट्रस्ट के गिरिराज भाई ने बताया कि कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश आगाल, भंवरलाल दरगढ़, मदन धाकड़, बालचंद काबरा, रामस्वरूप अग्रवाल, रामचंद्र कुमावत, मयंक तोमर, नरेन्द्र तोमर संदीप चोरडिया, पंडित रमाकांत शर्मा, पंडित प्रेमशंकर शर्मा आदि का सहयोग रहा। ट्रस्ट के मनीष बहेड़िया ने बताया कि मंदिर में जल्द ही शिव पंचायत का निर्माण कराया जाएगा मंदिर में 15, 16 व 17 अगस्त को तिरंगा व वृन्दावन की चलित झांकिया सजाई जाएगी। 

Tags:    

Similar News