बापू नगर पार्क में ठेका कर्मी की करंट लगने से मौत, मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन
भीलवाड़ा (हलचल )बापूनगर में आई सेक्टर पार्क में घास काटते वक्त ठेकेदार के कर्मचारी बाबूलाल मीणा की करंट लगने से मौत हो जाने से आक्रोशित समाज के लोग ओर परिजन मुआवजे की मांग को लेकर mgh मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एडवोकेट राकेश मीणा ने बताया कि बाबूलाल के परिवार में आजीविका का और कोई सहारा नहीं है ,इसे लेकर परिजनों और समाज की ओर से मुआवजे में 50 लाख रुपए और संविदा पर नौकरी की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से बाबूलाल के करंट लगा जिससे उसकी मौत हुई है ।